राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को बेहतर बनायें गांगुली : लक्ष्मण
कोलकाता । पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को और बेहतर बनाने को कहा है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने गांगुली के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवी एस लक्ष्मण और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन विशेष रूप से आमंत्रित थे। इस अवसर पर लक्ष्मण ने गांगुली को 'वेरी वेरी स्पेशल' बताया। लक्ष्मण ने मंच पर गांगुली और अजहर की मौजूदगी में कहा, 'यदि आप मुझसे एक बात के बारे में पूछें, तो वह यह होगा कि नये अध्यक्ष एनसीए को कैसे बेहतर कर सकते हैं। भारतीय टीम की मजबूती उसकी बेंच स्ट्रेंथ है। आज दक्षिण अफ्रीका की टीम की यह खराब हालत घरेलू क्रिकेट के कमजोर होने से हुई है। यदि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो इसका कारण घरेलू क्रिकेट का मजबूत होना है।'
उन्होंने कहा, 'एनसीए के माध्यम से आप लंबे समय तक भविष्य के चैम्पियन बना सकते हैं। जब भी रोटेशन की आवश्यकता होगी तो आप आकर स्थापित खिलाड़ियों को बदल सकते हैं।' इस मौके पर अजहर ने कहा, 'एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में उन्होंने गांगुली ने जो कुछ भी हासिल किया है, मैं चाहता हूं कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में भी उसे हासिल करें। उन्होंने कठिन और साहसिक निर्णय लिये हैं। मैं चाहता हूं कि उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर जो हासिल किया है, उससे कहीं ज्यादा सफलता हासिल करें और खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।'
लक्ष्मण ने कहा, 'यह एक बड़े सम्मान की बात है कि मेरे सहयोगी बीसीसीआई अध्यक्ष हैं। अजहर भाई मेरे आदर्श हैं और अब वे एचसीए (हैदराबाद क्रिकेट संघ) के अध्यक्ष हैं।'
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को बेहतर बनायें गांगुली : लक्ष्मण