के दौरान इलेक्ट्रिक बजाज क्यूट की तस्वीरें लीक, क्यू कार ईवी हो सकता है नाम
नई दिल्ली । देश प्रतिष्ठित दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज आटो ने अभी हाल ही में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। कंपनी इसे अर्बनाइट ब्रैंड के तहत लेकर आई है। अब कंपनी की क्वॉड्रिसाइकल बजाज क्यूट के इलेक्ट्रिक मॉडल को पहली बार पुणे में परीक्षण के दौरान देखा गया है। इलेक्ट्रिक बजाज क्यूट की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। कंपनी इसे भी अर्बनाइट ब्रैंड के तहत लॉन्च करेगी। लीक तस्वीर में क्यूट पर ‘क्यू कार’ नाम का बैज दिया गया है, जिससे माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को बजाज क्यू कार या बजाज क्यूट क्यू कार नाम से लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि बैज में 'कार' शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जबकि क्यूट कार नहीं, बल्कि एक क्वॉड्रिसाइकल है। इसके अलावा लीक तस्वीर में क्यूट के पीछे की तरफ 'लेफ्ट हैंड ड्राइव' का स्टिकर दिख रहा है, जिससे संकेत मिल रहा है कि इलेक्ट्रिक क्यूट को पहले इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारत में क्यूट क्वॉड्रिसाइकल को लॉन्च करने से पहले, बजाज ने रूस और तुर्की जैसे कई इंटरनेशनल मार्केट में इसकी बिक्री शुरू कर दी थी। कुछ नियमों की वजह से भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग देरी से हुई है।
लुक की बात करें, तो इलेक्ट्रिक क्यूट काफी हद तक स्टैंडर्ड क्यूट की तरह है। दोनों मॉडल्स के अलॉय वील्ज की शेप और डिजाइन में अंतर देखने को मिल सकता है। इलेक्ट्रिक क्यूट की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पहले भारत से बाहर, यानी इंटरनेशनल मार्केट में शुरू होगी। इंजन समेत इसके कुछ पार्ट्स और टेक्नॉलजी कंपनी के आने इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर से लिए जा सकते हैं। बजाज क्यूट इलेक्ट्रिक को भारत में अगले साल चेतक स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद किसी समय लॉन्च किया जा सकता है। चेतक की तरह इसे भी फेज में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें पहले पुणे और उसके बाद बेंगलुरु हो सकता है। क्यूट क्वॉड्रिसाइकल अभी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 2.5 लाख से 2.8 लाख रुपये के बीच है। इलेक्ट्रिक क्यूट की कीमत इससे कुछ ज्यादा होगी।
नेशन रीजनल
परीक्षण के दौरान इलेक्ट्रिक बजाज क्यूट की तस्वीरें लीक, क्यू कार ईवी हो सकता है नाम