व्हाटसएप ला रहा नया सेल्फ डेस्ट्रटिंग मैसेजिंग ऐप
-स्नैपचैट की तरह गायब हो जाएंगे मेसेज
नई दिल्ली । अब व्हाटसएप एक के बाद एक कई फीचर्स लाने जा रही है। इनमें से एक फीचर युवाओं में पॉप्युलर स्नैपचैट ऐप से प्रेरित होगा। इस फीचर का नाम सेल्फ डेस्ट्रटिंग मैसेजिंग है। इसके अलावा जल्द ही वॉट्सऐप में डार्क मोड और पहले से बेहतर मुटेड स्टेटस आने जा रहे हैं। वॉट्सऐप जल्द ही स्नैपचैट की तरह सेल्फ डेस्ट्रटिंग मेसेजिंग का फीचर लाने जा रही है। यह हाल ही में आए ऐंड्रॉइड बीटा वर्जन में देखने को मिला है। इस फीचर के जरिए आपका भेजा हुआ मेसेज थोड़ी देर बाद गायब हो जाएगा। यह यूजर को 5 सेकेंड, 1 घंटा, 1 दिन, 7 दिन या 30 दिन में से किसी एक विकल्प को चुनने का ऑप्शन देगा। सिलेक्ट की गई सेटिंग के मुताबिक मेसेज गायब हो जाएगा। अगर आप किसी का स्टेट्स देखना नहीं चाहते तो वॉट्सऐप आपको किसी भी कॉन्टैक्ट के स्टेटस को मुट करने की सुविधा देता है। हालांकि फिर भी स्टेट्स फीड में वह आपको सबसे नीचे की तरफ दिखता रहता है। जल्द ही वॉट्सऐप इस फीचर को पहले से और बेहतर बनाने जा रहा है। वॉट्सऐप के डार्क मोड फीचर का सभी को काफी इंतजार है। कुछ दिन पहले ही इसे बीटा वर्जन 2.19.282 में देखा गया है। इसमें थीम सेटिंग के लिए एक नया सेक्शन दिया गया है। यहां यूजर के लिए अलग-अलग मोड दिए गए हैं जिससे थीम को बदला जा सकता है। इन्हीं में से एक डार्क मोड भी होगा। यहां बता दे कि दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाटसएप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी नए-नए प्रयोग करके यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश करती रहती है। यही कारण है कि दुनियाभर में वॉट्सऐप यूजर्स की संख्या 150 करोड़ के पार पहुंच गई है।
नेशन रीजनल
व्हाटसएप ला रहा नया सेल्फ डेस्ट्रटिंग मैसेजिंग ऐप -स्नैपचैट की तरह गायब हो जाएंगे मेसेज