दिसंबर में आएगी टाटा की हैचबैक अल्ट्रॉज
नई दिल्ली । टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी इस कार से दिसंबर में पर्दा उठाएगी। साल की शुरुआत में हुए जिनेवा मोटर शो में टाटा अल्ट्रॉज को क्लोज-टू-प्रॉडक्शन फॉर्म (काफी हद तक फाइनल मॉडल) में पेश किया गया था। तभी से इस कार का इंतजार हो रहा है। शुरुआत में कंपनी अगस्त में पेश करने वाली थी, लेकिन कार को बीएस6 इंजन के साथ लांच करने की योजना के चलते इसमें थोड़ी देरी हुई। टाटा अल्ट्रॉज का फाइनल प्रॉडक्शन मॉडल (बाजार में लांच की जाने वाली कार) दिसंबर में पेश किया जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग साल 2020 की शुरुआत में होगी। अल्ट्रॉज का जो मॉडल जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था, वह काफी हद तक कॉन्सेप्ट कार की तरह था। ऐसी उम्मीद है कि प्रॉडक्शन मॉडल, यानी लांच की जाने वाली कार भी मोटर शो में पेश किए गए मॉडल की तरह होगी। हालांकि, प्रॉडक्शन मॉडल में अलॉय वील की डिजाइन समेत कुछ हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अल्ट्रॉज टाटा मोटर्स की पहली कार है, जो कंपनी के नए एलफा (एजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लैटफॉर्म पर आधारित है। साथ ही यह टाटा मोटर्स की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है, जो इस काफी अट्रैक्टिव बनाती है। अल्ट्रॉज में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग वील, ऐम्बिएंट लाइटिंग, गूगल असिस्टेंट और सेगमेंट फर्स्ट पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलने वाले है।
नेशन रीजनल
दिसंबर में आएगी टाटा की हैचबैक अल्ट्रॉज