YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

मंत्री श्री शर्मा द्वारा छठ पूजा के लिये घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था के दिये निर्देश

मंत्री श्री शर्मा द्वारा छठ पूजा के लिये घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था के दिये निर्देश

मंत्री श्री शर्मा द्वारा छठ पूजा के लिये घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था के दिये निर्देश 
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने सोमवार को शिवाजी नगर, प्रेमपुरा, शीतलदास की बगिया और रानी कमलापति घाट पर छठ पूजा के लिये सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने घाटों पर साफ-सफाई, रौशनी और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि घाटों पर पूजा के समय गोताखोर तैनात रहें और  तालाब मेँ नाव से किसी को भी नहीँ जाने दें।
स्थानीय जन-प्रतिनिधियों सहित भोजपुरी समाज के प्रतिनिधि, जिला पुलिस और नगर निगम के अधिकारी जनसम्पर्क मंत्री के साथ थे।
-गोवर्द्धन पूजा
मंत्री पी. सी. शर्मा सोमवार को दीपावली की प्रथमा पर माता मन्दिर पहुँचे और गोवर्द्धन पूजा की। श्री कृष्ण गोवर्द्धन मन्दिर समिति पाल समाज द्वारा गोवर्द्धन पूजा का आयोजन किया गयाl
-व्यापारियों को शुभकामनाएँ
मंत्री श्री शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को न्यू मार्केट पहुँचे और व्यापारियों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। स्थानीय जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक साथ रहे।
-तीर्थ-दर्शन ट्रेन मेँ वृद्धजनों के लिये  रहेगा अलग कोच
आनंद धाम वृद्धाश्रम मेँ बुज़ुर्गों के बीच दीपावली मनाने पहुँचे जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने घोषणा की कि तीर्थ-दर्शन ट्रेन मेँ वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गों के लिये अलग कोच रहेगा। उन्होने कहा कि इसके लिये आवश्यक निर्देश ज़ारी कर दिये गये हैं। भोपाल से रवाना होने वाली अगली तीर्थ-दर्शन यात्रा  की ट्रेन से यह व्यवस्था लागू होगी। 
मंत्री श्री शर्मा ने आनंद धाम वृद्धाश्रम मेँ अगले सप्ताह कैम्प लगाकर वृद्धजनों के पेंशन प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने वृद्धजनों को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया, आश्रम में दिये जलाए और फटाके चलाकर दीपावली मनाई। श्री शर्मा ने ऋषि नगर झुग्गी बस्ती मेँ बच्चों को पटाखे और मिठाई वितरित की और उनके साथ भी दीपावली मनाई। पार्षद  योगेन्द्र सिंह चौहान साथ थे। 
-भीमनगर राशन दुकान का निरीक्षण
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने सोमवार को भीमनगर राशन दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने सेल्समेन से कहा कि राशन नहीँ मिलने जैसी शिकायत नहीँ आनी चाहिए। सभी कार्डधारक को महीने का निर्धारित राशन समय पर वितरित करना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि बी.पी.एल. कार्ड धारक को राशन समय पर उपलब्ध हो। तकनीकी कारण से थम्ब इम्प्रेशन नहीँ मिलने पर कार्ड धारक की पहचान सत्यापित कर उसे राशन दें। 

Related Posts