YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन एंटरटेनमेंट रीजनल

तापसी और भूमि ने लिया ये संकल्प -बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए करेगी बडा काम

तापसी और भूमि ने लिया ये संकल्प  -बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए करेगी बडा काम

तापसी और भूमि ने लिया ये संकल्प 
-बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए करेगी बडा काम
मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने एक बहुत बडा संकल्प लिया है, और वह संकल्प है बालिकाओं के सशक्तीकरण का। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्लान इंडिया एनजीओ के साथ दोनों अभिनेत्रियों ने हाथ मिलाया। तापसी ने कहा, "इस महान उद्देश्य के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। बालिका सशक्तीकरण, उन्हें पढ़ाना और आत्मनिर्भर बनाना जैसा कुछ है, जिसकी हमें इस समय बहुत जरूरत है।" कार्यक्रम में शामिल होते हुए दोनों अभिनेत्रियां प्लान इंडिया एनजीओ के बच्चों के साथ बातचीत करेंगी और फोटो सेशन करवाएंगी। इस दौरान वे एनजीओ को चेक भी सौंपेंगी। भूमि ने कहा, "फिल्म 'सांड की आंख' पूरी तरह से बालिका और महिला सशक्तीकरण के बारे में है। मुझे खुशी है किसी ऐसी चीज का हिस्सा बनके जो इस मुद्दे पर सकारात्मक स्टैंड लेता है।" 'गर्ल चाइल्ड' को बढ़ावा देने के लिए प्लान इंडिया पहल मुंबई के पैलेडियम मॉल, और 'सांड की आंख' टीम का एक संयुक्त प्रयास है। फिल्म 'सांड की आंख' भारत की सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की कहानी है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।

Related Posts