बस्तर जिले के गोठानों में हर्षोल्लास के साथ किया गया गोवर्धन पूजा
गाय-बैलों की पूजा-अर्चना के साथ खिलाई गई खिचड़ी
जगदलपुर । बस्तर जिले में आज गोर्वधन पूजा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले में स्थापित गोठानों में गोठान दिवस मनाया गया और गाय-बैलों की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की गई। गोठानो में गायों को तिलक लगाकर खिचड़ी खिलाई गई। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम बदरेंगा में स्थित गोठान में गाय-बैलों की पूजा अर्चना की। जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने दरभा विकासखण्ड के कोयनार व जगदलपुर विकासखण्ड के जमावाड़ा में और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने तोकापाल विकासखण्ड के सोसनपाल में गौ माताओं की पूजा -अर्चना की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को दीपावली और गोवर्धन पूजा की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महात्वाकांक्षी कार्यक्रम नरवा, गरवा, घुरुवा व बाड़ी के बारे में बताया और गौ पालन के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही गौठानों की आवश्यकता पर अपनी बातें विस्तार से रखी।
नेशन रीजनल
बस्तर जिले के गोठानों में हर्षोल्लास के साथ किया गया गोवर्धन पूजा गाय-बैलों की पूजा-अर्चना के साथ खिलाई गई खिचड़ी