मेक वन चैंपियनशिप में उतरेंगी रितु
नई दिल्ली। कुश्ती से मिक्स्ड मार्शल आटर्स में पहुंची रितु पहली बार मेक वन चैंपियनशिप में उतरेंगी। पेशेवर एमएमए में उनका पहला मुकाबला चीन की राजधानी बीजिंग में होगा, जहां वह 16 नवंबर को वन चैंपियनशिप की 'ऐज ऑफ ड्रैगन' प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। बॉलीवुड फिल्म दंगल से लोकप्रिय हुईं फोगाट बहनें कुश्ती में कई बड़े अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल कर चुकी हैं, ऐसे में रितु के नयी तरह की स्पर्धा में प्रदर्शन को लेकर सभी की निगाहें लगी हैं। रितु ने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप और अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीते हैं। रितु ने अब दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आटर्स संगठन वन चैंपियनशिप से अनुबंध किया है। उन्होंने इसके लिए सिंगापुर के एवोल्व एमएमए में अभ्यास किया है। रितु ने मिक्स्ड मार्शल आर्टस में आने को लेकर कहा, मेरे लिए यह एक नया खेल है। सिंगापुर में आने से पहले मुझे सिर्फ कुश्ती का अनुभव था। यहां मैं कई सारे प्रशिक्षकों से मार्शल आर्ट के अलग अलग पहलुओं को सीख रही हूँ। अब मेरा लक्ष्य इसमें बेहतर प्रदर्शन करना है।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
मेक वन चैंपियनशिप में उतरेंगी रितु