YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला 
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। दिवाली के अवकाश के बाद आज कारोबार खुलने के दौरान ही दिग्गज कंपनियों टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में तेजी देखी गयी। इससे बाजार में 100 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 39,393.12 अंक तक पहुंच गया। बाद में यह 106.37 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 39,356.57 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) भी शुरुआती कारोबार में 16.75 अंक या 0.14  फीसदी  की बढ़त के साथ 11,643.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स का शेयर 13  फीसदी ऊपर आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज भी एक फीसदी की बढ़त में था। टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, टीसीएस और मारुति का शेयर तीन फीसदी तक के लाभ में था। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, येस बैंक, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयर शुरुआती कारोबार में चार  फीसदी तक नीचे आये।
हालांकि मिडकैप शेयरों पर आज दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में मामूली खरीदारी देखी जा रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में आज अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही निफ्टी के रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी लाभ के साथ ही हरे निशान में हैं। बैंकिंग शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 29,540.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
कारोबार के दौरान एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा और पीएसयू बैंक बाजार पर दबाव बना रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 40 अंक करीब 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 39,290 के पास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 18 अंक तकरीबन 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 11,650 के पास कारोबार कर रहा है।

Related Posts