YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

अलग-अलग स्थानों पर पंरपरा अनुसार हुयी पड़वा पर पाड़ो की लड़ाई, यादव परिवार के पाड़ो की हुयी रोमांचक लड़ाई

अलग-अलग स्थानों पर पंरपरा अनुसार हुयी पड़वा पर पाड़ो की लड़ाई, यादव परिवार के पाड़ो की हुयी रोमांचक लड़ाई

अलग-अलग स्थानों पर पंरपरा अनुसार हुयी पड़वा पर पाड़ो की लड़ाई, यादव परिवार के पाड़ो की हुयी रोमांचक लड़ाई  
सिरोंज । पुरात्व परंपरा की संस्कृति अनुसार पड़वा पर नगर में अलग-अलग चार स्थानों पर पाड़ो की लड़ाई का आयोजन हुआ जिसमें सर्वप्रथम सरदार खॉ के पाड़ो की लड़ाई तहसील रोड  स्थित एक खेत में हुयी जहांपर दोनों पाड़ो द्वारा हार जीत के लिये काफी मिनिट तक दांवपेंच लगायें गयें। उसके साथ ही अलीगंज पहाड़ी पर दोपहर को पाड़ो की लड़ाई हुयी। और भोपाल रोड स्थित महामाई गेट के सामने भी पाड़ो की लड़ाई हुयी।  वही दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब  लटेरी रोड स्थित दीनदयाल पार्क के सामने स्थित मैदान में रमेश यादव के परिवार के पाड़ो की रोमांचक लड़ाई का आयोजन हुआ । जानकारी देते हुऐ अविरल अर्जुन यादव ने बताया कि चंदुआ  व कलुआ में करीब साढ़े 3 मिनिट से अधिक देर तक रोमांचक लड़ाई हुयी और चंदुआ पाड़ा ने कलुआ पाड़ा को मैदान छोड़ने के लिये मजबूर कर दिया गया। जिसके बाद कलुआ के पीछे भाग रहे चंदुआ पाड़ा को पहलवानों द्वारा दौड़कर पकड़ा गया। पाड़ो की लड़ाई देखने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ मौजूद हो गयीं थी।जिससे लटेरी रोड पर  पाड़ो की लड़ाई देखने आये लोगों के वाहनों की कतार लग गयीं थीं।  
पाड़ो की लड़ाई विजेता मालिक को किया पुस्कृत - वही  सर्वप्रथम तहसील रोड स्थित एक खेत में हुयी पाड़ो की लड़ाई में सरदार खांन के विजेता पाड़ा पर सरदार खांन को गौड़ परिवार द्वारा स्व: राजा नाहर सिंह गौड़ की स्मृति में 29 वर्षो से  विजय पाड़े के उपलक्ष्य में उसके मालिक को स्मृति स्वरूप महेन्द्र गौड़ एवं रजत गौड़ द्वारा सरदार खांन को शील्ड देकर पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान विपिन शर्मा,अनुज यादव, सोहिल कुरैशी आदि लोग मौजूद थें। 

Related Posts