YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

बार्सिलोना ने मुझे सबकुछ दिया है : मेसी

बार्सिलोना ने मुझे सबकुछ दिया है : मेसी

बार्सिलोना ने मुझे सबकुछ दिया है : मेसी
ब्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा है कि वह अपने क्लब एफसी बार्सिलोना में ही बने रहेंगे। मेसी ने कहा कि वह अभी कहीं नहीं जा रहे हैं। मेसी ने कहा कि बार्सिलोना ने उन्हें काफी कुछ दिया है। इससे पहले ऐसे अटकलें लगाई जा रही थीं कि स्पेन में अपने करियर के श्रेष्ठ 15 साल बिताने के बाद मेसी शायद अपने करियर का समापन अपने देश अर्जेंटीना के किसी क्लब के लिए खेलते हुए करें पर मेसी ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। मेसी ने काफी पहले कहा था कि वह अपने बचपन के क्लब रोजारियो के न्यूवेल्स ओल्ड ब्वाएज के लिए खेलना चाहते हैं। इसी क्लब के लिए खेलते के बाद मेसी 13 साल की उम्र में स्पेन गये थे। उसी के कारण माना जा रहा था कि वह अपने देश के क्लब जा सकते हैं। मेसी ने कहा-मैंने हमेशा कहा है कि मैं यहां नहीं रहना चाहता। मेरे मन में फिलहाल स्पेन छोड़ने का कोई ख्याल नहीं है। मैं न्यूवेल्स के लिए खेलने की इच्छा रखता हूं पर मैं नहीं जानता कि यह सपना सच होगा या नहीं क्योंकि मेरे लिए अभी मेरा परिवार और मेरा क्लब अहम है। बार्सिलोना ने मुझे सबकुछ दिया है और आज मैं जो कुछ भी हूं, उसी की बदौलत हूं।

Related Posts