YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को वियतनाम से कड़ी टक्कर मिलेगी : मेमोल

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को वियतनाम से कड़ी टक्कर मिलेगी : मेमोल

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को वियतनाम से कड़ी टक्कर मिलेगी : मेमोल
नई दिल्ली । भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कोच मेमोल रॉकी ने कहा है कि खिलाड़ियों का फिटनेस स्तर बेहतर होने से उसका प्रदर्शन बेहतर हुआ है। भारतीय टीम अगले महीने दो फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मुकाबले में वियतनाम से खेलेगी। कोच मेलोल ने कहा, ‘हम लगातार अंतराल पर टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेल रहे है। लगभग हर महीने टीम का शिविर लगता है और यह खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।' भारतीय महिला टीम के लिए यह साल काफी व्यस्त रहा है जहां उसने हीरो गोल्ड कप, सैफ चैम्पियनशिप, एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लेने के अलावा तुर्की, स्पेन (कोटिफ कप) और उज्बेकिस्तान (मैत्री मुकाबले) का दौरा किया है। मेमोल ने कहा कि टीम को वियतनाम से कड़ी चुनौती मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘वियतनाम की टीम काफी मजबूत है और ऐसी कठिन टीमों के साथ खेलने से हमारी टीम का अच्छा विकास होगा।' उन्होंने कहा, ‘हम इस चुनौती के लिए तैयार है और इन दो मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे।' भारतीय कोच ने महिला फुटबाल की बढ़ती लोकप्रियता पर खुशी जताते हुए कहा कि 2020 फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन देश में होने से इस खेल को और अधिक लोकप्रियता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं कि हम विश्व कप की मेजबानी करेंगे। जब यहां विश्व कप होगा, उस समय तक महिला फुटबॉल के बारे जागरूकता तेजी से बढ़ेगी।' 

Related Posts