YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन रीजनल

ट्रंप ने शेयर की बगदादी को मारने में अहम भूमिका निभाने वाले कुत्ते की तस्वीरें

ट्रंप ने शेयर की बगदादी को मारने में अहम भूमिका निभाने वाले कुत्ते की तस्वीरें

ट्रंप ने शेयर की बगदादी को मारने में अहम भूमिका निभाने वाले कुत्ते की तस्वीरें 
न्यूयार्क । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना के उस प्रशिक्षित कुत्ते की तस्वीर को शेयर किया है जिसने आईएसआईएस के आतंकी सरगना अबू बकर अल बगदादी को मारने में अहम भूमिका निभाई थी। यह कुत्ता बेल्जियन मालिनोस नस्ल का है। बेल्जियन मेलिनोस प्रजाति के कुत्ते उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने अमेरिकी नेवी सील टीम की अल-कायदा प्रमुख बिन लादेन को एबटाबाद में ढूंढने में सहायता की थी। ट्रंप ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने बेहतरीन कुत्ते की एक तस्वीर को सार्वजनिक किया है जिसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी को पकड़ने और मारने में अहम भूमिका निभाई। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले भी बेल्जियन मेलिनोस कुत्ते उस विशेष टीम का हिस्सा थे जो दिल्ली में सुरक्षा जांच के लिए आए थे। भारत में इन कुत्तों को शिकारियों को पकड़ने के लिए असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में इस्तेमाल किया जा रहा है। सीआरपीएफ और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा 2011 से ज्यादातर इन्हें माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है। बेल्जियन मेलिनोस लगातार 25-30 किलोमीटर चल सकता है। उनकी हमला करने और काटने की क्षमता उन्हें प्रतिद्वंदियों से बेहतर बनाती है। ये कुत्ते घात लगाकर हमला करने, आईईडी, संदिग्धों और हथियारों का पता लगाने में माहिर होते हैं।

Related Posts