चिली में लाखों प्रदर्शनकारी सड़कों पर
सेंटियागो । चिली के राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा ने हफ्ते से लागू इमरजेंसी को हटाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद भी चिली में विरोध प्रदर्शन बंद नहीं हो रहे हैं। जगह-जगह रोजाना हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। 3 दिन पहले भी लाखों लोगों ने सड़कों पर उतर कर आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन की शुरुआत 1 सप्ताह पहले मेट्रो में किराया बढ़ाने के विरोध में शुरू हुई थी। इसके बाद यह बड़ी तेजी के साथ सारे देश में फैल गई । आर्थिक रूप से लोगों को बहुत कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोग टैक्स और शुल्क घटाने की मांग भी लगातार कर रहे हैं।
वर्ल्ड नेशन रीजनल
चिली में लाखों प्रदर्शनकारी सड़कों पर