YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

सुखबीर संधू ने भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्‍यक्ष के रूप में सभाला कार्यभार

सुखबीर संधू ने भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्‍यक्ष के रूप में सभाला कार्यभार

सुखबीर संधू ने भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्‍यक्ष के रूप में सभाला कार्यभार 
नई दिल्ली । डॉ.सुखबीर सिंह संधू ने आज भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्‍यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया गया है। डॉ.संधू वर्ष 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं जिन्‍होंने केन्‍द्र सरकार, उत्तराखंड सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और पंजाब सरकार में कई महत्‍वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। डॉ. संधू ने सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर से एमबीबीएस किया है और उन्‍होंने गुरु नानक देव विश्‍वविद्यालय, अमृतसर से इतिहास में स्नातकोत्तर किया। डॉ. संधू एक विधि स्‍नातक भी हैं। वर्तमान पदभार संभालने से पहले डॉ. संधू भारत सरकार के उच्‍च शिक्षा विभाग में अपर सचिव थे जहां उन्‍होंने तकनीकी शिक्षा की देख-रेख की थी। डॉ. संधू को राज्य सड़कों, बुनियादी ढांचागत विकास, पीपीपी परियोजनाओं, वित्त, शहरी विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यटन, राजस्व प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग और विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्‍यापक अनुभव है।

Related Posts