YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

अगले 4 दिन तक मनेगा छठ महापर्व, कल नहाय-खाय

अगले 4 दिन तक मनेगा छठ महापर्व, कल नहाय-खाय

अगले 4 दिन तक मनेगा छठ महापर्व, कल नहाय-खाय
मुंबई, । सूर्य उपासना का महापर्व छठ मुंबई एवं उसके आस-पास के शहरों में रहने वाले लाखों उत्तर भारतीय धूमधाम और हर्षोल्लाष के माहौल में मनाते हैं. खासकर मुंबई के जुहू तट पर तो छठ पूजा का रौनक रहता है जहां हजारों लोग जमा होते हैं. आपको बता दें कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से ही देवी छठ माता की पूजा अर्चना शुरू हो जाती है और सप्तमी तिथि की सुबह तक चलती है. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय होता है. इसमें व्रती का मन और तन दोनों ही शुद्ध और सात्विक होते हैं. इस दिन व्रती शुद्ध सात्विक भोजन करते हैं. शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना का विधान होता है व्रती सारा दिन निराहार रहते हैं और शाम के समय गुड़ वाली खीर का विशेष प्रसाद बनाकर छठ माता और सूर्य देव की पूजा करके खाते हैं. षष्टि तिथि के पूरे दिन निर्जल रहकर शाम के समय अस्त होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं और अपने मन की कामना सूर्यदेव को कहते हैं. सप्तमी तिथि के दिन भी सुबह के समय उगते सूर्य को भी नदी या तालाब में खड़े होकर जल देते हैं और अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना करते हैं. आइए जानते हैं ये चारों तिथि किस दिन पड़ रही हैं- 31 अक्टूबर छठ पूजा नहाय-खाए, 1 नवम्बर खरना का दिन, 2 नवम्बर छठ पूजा संध्या अर्घ्य का दिन और 3 नवम्बर उगते सूर्य को अर्घ्य का दिन.

Related Posts