एयरटेल को घरेलू मोबाइल सेवाओं से 10,981 करोड़ की आय
नई दिल्ली । दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को देश में दी जा रही मोबाइल सेवाओं से दूसरी तिमाही में 10,981.4 करोड़ रुपए की आय हुई है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की आय से सात प्रतिशत अधिक है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसके भारत में ग्राहकों की संख्या 27.94 करोड़ रही। हालांकि यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की ग्राहकों की संख्या से 15 प्रतिशत कम है जबकि जून में समाप्त तिमाही के मुकाबले 0.9 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि कि समीक्षावधि में उसकी प्रति उपभोक्ता औसत आय मामूली तौर पर घटकर 128 रुपए रह गई जो अप्रैल-जून तिमाही में 129 रुपए थी।
नेशन इकॉनमी रीजनल
एयरटेल को घरेलू मोबाइल सेवाओं से 10,981 करोड़ की आय