प्लास्टिक हटायें, जीवन बचायें, धरती बचायें
बालाघाट । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के निर्देशन व श्री ए.पी. राहुल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट द्वारा पर्यावरण सरंक्षण हेतु विशेष अभियान दिनांक 23 से 29 अक्टूबर तक पैरालीगल वालेन्टियर्स पर्यावरण समूह बनाया गया है । समूह की मॉनिटरिंग जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय खोब्रागढ़े द्वारा की गई । समूह में पांच पी.एल.व्ही जय प्रकाश गनवीर, कुल प्रकाश नगपुरे, जगदीश नगपुरे, विकाश लाजेवार, चतरूलाल धामड़े को शामिल कर प्लास्टिक के उपयोग करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया ।
इन समूहों द्वारा गुजरी चौक सब्जी मंडी, हनुमान चौक, कोसमी बाजार, बुढ़ी रेल्वे फाटक, मोती नगर आदि स्थानों पर जन सामान्य को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे मे सचेत करनें के लिए जन जागरूकता अभियान नुक्कड़ सभा आयोजित की गई । जिसमें ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने की समझाइश दी गई और बताया गया कि प्लास्टिक सालों तक नष्ट नहीं होने वाला पदार्थ है, यदि प्लास्टिक भूमि के अंदर गड़ा दिया जाये तो यह विघटित नहीं होता और जहरीले गैस और पदार्थ छोड़ते रहता है जिसके कारण भूमि बंजर हो जाती है। प्लास्टिक के जलाने से जहरीले रसायन हवा में फैल जाते है और वायु प्रदूषण होता है। पशु-पक्षियों के द्वारा भी प्लास्टिक खा लिया जाता है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है। जो प्राणी जीवन एवं पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है । इसलिए जन सामान्य से भी प्लास्टिक का उपयोग न करने का अनुरोध किया गया और कपड़े के थैले के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसमें जिला प्राधिकरण के कर्मचारियों व पैरालीगल वालेंटियर्स का अच्छा सहयोग रहा।
नेशन रीजनल
प्लास्टिक हटायें, जीवन बचायें, धरती बचायें