एसडीएम के प्रयास से लगा दिव्यांग जनों के लिये दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने के लिये शिविर
सिरोंज । स्थानीय एसडीएम संजय जैन के प्रयास के बाद दिव्यांग जनों के लिये एकदिवसीय दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने से अबतक वंचित रहे गये दिव्यांगजनों की सुविधा के लिये एक दिवसीय मेडीकल बोर्ड टीम कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय राजीव गॉधी अस्पताल में आयीं लेकिन गठित मेडीकल बोर्ड टीम के नेत्र रोग विशेषज्ञ को छोड़कर अन्य चिकित्सक दोपहर 1 बजे के बाद आये जिससे सुबह दस बजे से आये दिव्यांग जनों के लिये काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। और शिविर में गर्मी के कारण अस्पताल प्रबंधन द्वारा पंखो की व्यवस्था न करने के कारण दिव्यांगजन काफी परेशान हुऐ और समाजसेवी बिलकिस जहां द्वारा स्वयं दिव्यांगजनों को पानी भरकर पिलाया गया। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री मिश्रा ने बताया कि शिविर में मेडीकल बोर्ड टीम द्वारा अभी जांच कि गये है उसके बाद उनके प्रमाणपत्र बनाये जावेंगें । शिविर में करीब 80 के लगभग ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिये पंजीयन हुऐ है।
नेशन रीजनल
एसडीएम के प्रयास से लगा दिव्यांग जनों के लिये दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने के लिये शिविर