YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

मानुषी छिल्लर अभी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार नहीं

मानुषी छिल्लर अभी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार नहीं

यह तो सही है कि 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज जीत चुकीं मानुषी छिल्लर मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मानुषी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। यहां आपको बतला दें कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित करने वाली मानुषी एक डॉक्टर बनना चाहती हैं और वो अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई पहुंची हैं। इस प्रकार मानुषी सिर्फ खूबसूरती की नहीं बल्कि बुद्धि की भी देवी बनना चाहती हैं और इसलिए लगातार वो पढ़ाई से जुड़ी हुई हैं। मानुषी एमबीबीएस स्टूडेंट हैं जो अपने आपमें खास बात है। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के एक साल बाद मानुषी ने पुन: बतौर स्टूडेंट कॉलेज में वापसी की है। सूत्रों के मुताबिक सोनीपत के बीपीएस गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं मानुषी ने टीसी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट ले लिया है और अब वो मुंबई शिफ्ट हो गई हैं। मानुषी ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उनके पिता का यहां पर ट्रांसफर हो गया है। यही वो वजह थी जिससे कयास लगाए जाने लगे थे कि मानुषी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। उनके फिल्मों में आने की अफवाह की एक वजह यह भी रही कि मानुषी मशहूर हिंदी फिल्म कोरियोग्राफर फराह खान के साथ भी नजर आ चुकी हैं। अब जबकि मानुषी के मुंबई स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिले की खबरें आ रही हैं तो यह भी कहा जा रहा है कि क्या वाकई मानुषी अभी फिल्मों में डेब्यू करने नहीं जा रही हैं? ये सिर्फ कयास हैं, क्योंकि आधिकारिक तौर पर कहीं से किसी ने कुछ नहीं कहा है, इसलिए मानुषी पढ़ाई ही करेंगी या फिल्म में भी नजर आएंगी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। 
 

Related Posts