शाकिब ने गलती की, बीसीबी उनके साथ हैं: शेख हसीना
ढाका । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और देश के क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मदद की पेशकश करते हुए कहा है कि उन्होंने गलती की है। लेकिन वह इससे सबक लेकर समझदार होकर वापसी करेंगे। एक संदिग्ध भारतीय सटोरिये द्वारा आईपीएल समेत तीन बार पेशकश किए जाने की जानकारी नहीं देने पर बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इस बैन के बाद शाकिब 3 नवंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे। शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है। यह तब लागू होगा अगर शाकिब आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का पालन नहीं करते हैं। वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक होने वाले ञ्ज20 वल्र्ड कप में नहीं खेल सकेंगे।
वर्ल्ड नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
शाकिब ने गलती की, बीसीबी उनके साथ हैं: शेख हसीना