YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

तमिलनाडु के कई भागों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल-कालेज बंद

तमिलनाडु के कई भागों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल-कालेज बंद

तमिलनाडु के कई भागों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल-कालेज बंद
चेन्नई । तमिलनाडु के रामनाथपुरम और मदुरै समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए शैक्षणिक संस्थाओं को बुधवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यहां हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश की वजह से लोगों को अपने रोजाना कामकाज करने में दिक्कत हो रही है। रामनाथपुरम और मदुरै के अलावा तमिलनाडु के तिरुनेलवेलि, तूतीकोरिन, ठेणी, विरुधुनगर, वेल्लोर में भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम की स्थिति देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। 
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जारी बारिश को देखते हुए मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। इससे पहले अरब सागर में गहरे विक्षोभ के चलते उत्पन्न चक्रवाती तूफान क्यार के प्रचंड रूप लेने की संभावना व्यक्त की गई थी। साथ ही मौसम विभाग ने कहा था कि इसका असर कर्नाटक समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। 

Related Posts