पोषण अभियान की त्रैमासिक अभिसरण बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर । नरसिंह भवन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति तथा पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन) अंतर्गत अभिसरण समिति की बैठक आयोजित की गई। समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि हर गर्भवती महिलाओं पर फोकस किया जाये, ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की जा सके। स्कूलों में पोषण संवाद आयोजित किये जाये। सभी बाल परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर यह सुनिश्चित करे कि वे लगातार स्कूलों के निरीक्षण करते रहे तथा आतंरिक इलाकों में जाकर महिलाओं को समझाइश दें।
आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व सहायता समूहों की बैठक लेकर कुपोषण की रोकथाम के बारे में गहन चर्चा करें। बैठक में मंडला में आयोजित कैम्प के लिये चिन्हित मरीजों को ले जाने के लिए तथा उनकी समुचित व्यवस्था के लिये सीईओ जिला पंचायत एवं सीएमएचओ को आपसी समन्वय कर कार्य करने कहा गया। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत कुपोषण न्यून करने पर जोर देने की बात कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में की। इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग का अमला एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने- अपने क्षेत्र में जाकर आयरन एवं प्रोटीन रिच मटेरियल को अपनाने के लिए प्रेरित करने कहा।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केके भार्गव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएमएचओ एमयू खान सहित महिला बाल विकास विभाग का अमला मौजूद था।
नेशन रीजनल
पोषण अभियान की त्रैमासिक अभिसरण बैठक सम्पन्न