YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

अंकुर, संकेत, सात्विक, खुशी, अरुणिमा, पूर्णा को स्वर्ण - पहली जूनियर राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप

अंकुर, संकेत, सात्विक, खुशी, अरुणिमा, पूर्णा को स्वर्ण - पहली जूनियर राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप

अंकुर, संकेत, सात्विक, खुशी, अरुणिमा, पूर्णा को स्वर्ण
- पहली जूनियर राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप
भोपाल । अंकुर जैन, टी साई संकेत, सात्विक, खुशी दाभाड़े, अरुणिमा श्रीवास्तव और पूर्णा ने यहां खेली गई पहली जूनियर राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप में अपने-अपने इवेंट में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते। वहीं, टीम इवेंट में भोपाल ने चार स्वर्ण, ग्वालियर और जबलपुर ने 1-1 स्वर्ण अपने नाम किए। भोपाल टीम में शामिल सभी खिलाड़ी मप्र राज्य फेंसिंग अकादमी के हैं। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री जीतू पटवारी और संचालक खेल डॉ. एसएल थाउसेन ने बधाई दी है। 
तात्या टोपे स्टेडियम में खेली गई प्रतियोगिता के बालक ईपी इवेंट में अंकुर ने स्वर्ण, शंकर पांडेय ने रजत और आयुष निंबोरिया व आर्यन सेन ने स्वर्ण पदक जीते। ईपी बालिका में खुशी ने स्वर्ण, सागर की प्रज्ञा ने रजत और भोपाल की अंजलि व राजगढ़ की पूजा दांगी ने कांस्य जीते। फोइल बालक में संकेत ने स्वर्ण, हर्शल भक्ते ने रजत और लक्ष्य श्रीवास व ओम यादव ने कांस्य जीते। इसी इवेंट के बालिका वर्ग में अरुणिमा ने स्वर्ण, निशा तायड़े ने रजत, ग्वालियर की अचिंत व संजना ने कांस्य जीते। सेबर बालक में सात्विक ने स्वर्ण, सौरभ ने रजत, ग्वालियर के शाश्वत वे मुरैना के आयुष्मान ने कांस्य जीते। इसी इवेंट के बालिका वर्ग में सागर की पूर्णा ने स्वर्ण, टीकमगढ़ की रक्षा ने रजत और ग्वालियर की चारू व अंशिका ने कांस्य पदक जीते। 
टीम परिणाम
ईपी बालक: आयुष, अंकुर, शंकर, आर्यन (स्वर्ण, भोपाल)। ग्वालियर को रजत। 
ईपी बालिका: खुशी, अंजु, अंजलि (स्वर्ण, भोपाल), जबलपुर ने रजत और ग्वालियर ने कांस्य जीता। 
फोइल बालक: संकेत, लक्ष्य, हर्षल, ओम यादव (स्वर्ण, भोपाल), ग्वालियर ने रजत, जबलपुर ने कांस्य जीते। 
फोइल बालिका: अचिंत, संजना, संस्कृति, प्रेरणा (स्वर्ण, ग्वालियर), भोपाल ने रजत और जबलपुर ने कांस्य जीते। 
सेबर बालक: सौरभ, सात्विक, आर्यन (स्वर्ण, भोपाल), ग्वालियर ने रजत, जबलपुर ने कांस्य पदक जीता। 
सेबर बालिका: अर्पिता, हर्षिता, साक्षी (स्वर्ण, जबलपुर)

Related Posts