भारत की सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी ब्रिटानिया 24 हजार करोड़ के साल्टी स्नैक्स बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिस पर अभी पेप्सिको और हल्दीराम का दबदबा है। कंपनी टाइम पास ब्रांड के तहत अगले महीने स्नैक्स लांच करेगी। नॉन-बिस्किट कैटेगरी में प्रवेश करने की योजना के तहत ब्रिटानिया ने यह पहल की है। कंपनी ने कहा कि हमारे पास 80 प्लांट्स हैं। भारत में बिस्किट, स्नैक्स और डेयरी तीन सबसे बड़े क्षेत्र हैं। 3.4 लाख करोड़ के उपभोक्ता उत्पाद बाजार में इनकी हिस्सेदारी एक तिहाई है। गुड डे' और 'न्यूट्रिचॉइस ब्रांड की मालिक ब्रिटानिया ने टोटल फूड कंपनी' बनने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत वह इन तीनों क्षेत्र में अपने उत्पाद लांच करेगी। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने स्विस रोल, लेयर केक, क्रीम वेफर्स, क्रॉसां और टेट्रा पैक में मिल्क शेक लॉन्च किए हैं। 10 हजार करोड़ की वाडिया ग्रुप की कंपनी ब्रिटानिया ने पहले ही स्नैक्स कैटेगरी में प्रवेश किया था, लेकिन तब वह कुछ महीनों बाद ही इससे निकल गई थी।