YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन रीजनल

पाक अब खोलेगा बुद्ध यूनिवर्सिटी

पाक अब खोलेगा बुद्ध यूनिवर्सिटी

पाक अब खोलेगा बुद्ध यूनिवर्सिटी
इस्लामाबाद । पाकिस्तान बुद्ध यूनिवर्सिटी स्थापित करने पर विचार कर रहा है। यह दरअसल देश के अल्पसंख्यकों के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों पर पर्यटन बढ़ाने की कोशिश का हिस्सा है। थाइलैंड से पाकिस्तान की यात्रा पर आए 9 सदस्यीय बौद्ध प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए धार्मिक एवं अंतर-धर्म सद्भावना मंत्री पीर नूर-उल-हक कादरी ने मंगलवार को कहा कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर या स्वात शहर में बनाया जा सकता है। उर्दू पाइंट के मुताबिक, सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इमरान सरकार पेशावर या स्वात में बुद्ध विश्वविद्यालय स्थापित करने पर विचार कर रही है। बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों पर एक किताब लिखी जाएगी। पाकिस्तान बुद्ध सप्ताह भी मनाएगा। कादरी ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों पर पर्यटन को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर गलियारा खोलने के सरकार के हालिया फैसले का हवाला देते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि पाकिस्तान सभी अल्पसंख्यकों का सम्मान करता है। 

Related Posts