
बढ़त के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 40,200 और निफ्टी 11,900 के पार
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.02 अंकों की तेजी के साथ 40,196.07 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 9.15 अंक ऊपर 11,886.60 पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबारियों ने कहा कि अच्छे तिमाही नतीजों, मजबूत विदेशी निवेश और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार के कदम उठाने की उम्मीदों से बाजार की धारणा मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लगातार तीसरी बार नीतिगत ब्याज दर में कटौती से भी बाजार को बढ़ावा मिला है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.76 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में आज ऑटो, आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी और मीडिया शेयरों में मजबूती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 30,130 के करीब नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 125 अंक की बढ़त के साथ 40,255 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30 अंक की मजबूती के साथ 11,900 के पार कारोबार कर रहा है।