YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

नशामुक्ति केन्द्र व सहारा वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

नशामुक्ति केन्द्र व सहारा वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

नशामुक्ति केन्द्र व सहारा वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
बालाघाट । राजेन्द्र प्रसाद गुप्त, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट के कुशल मार्गदर्शन में कानूनी जागरूकता की दृष्टि से भटेरा चौकी, बालाघाट के नशामुक्ति केंद्र व सहारा वृद्वाश्रम बालाघाट में आज दिनांक 01 नवंबर 2019 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री आनंद प्रिय राहुल, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट ने शिविर को संबोधित करते हुए नशामुक्ति केन्द्र, बालाघाट में निवासरत लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट द्वारा बताया गया कि नशे में गिरफ्त व्यक्ति ना केवल स्वयं का बल्कि अपने परिवार का तथा समाज का भी अहित करता है। शराब, गुटखा, पाउच खाने से शरीर का नुकसान होता है और साथ ही साथ धन, बल की भी हानि होती है। वृद्धाश्रम के सभी वृद्धजनों से चर्चा की गई उनकी समस्या सुन कर उन्हें उचित सलाह दी गई, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों से उन्हें अवगत कराया गया साथ ही वृद्धजनों को फल का वितरण किया गया।

Related Posts