YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

नहर की सफाई हो रही मनमर्जी पूर्वक औपचारिक नहर किनारे निकला मलबा जा रहा दोबारा नहर में, जिम्मेदार कर रहे औपचारिकता,

नहर की सफाई हो रही मनमर्जी पूर्वक औपचारिक नहर किनारे निकला मलबा जा रहा दोबारा नहर में, जिम्मेदार कर रहे औपचारिकता,

नहर की सफाई हो रही मनमर्जी पूर्वक औपचारिक
नहर किनारे निकला मलबा जा रहा दोबारा नहर में, जिम्मेदार कर रहे औपचारिकता,  
सिरोंज । सिंचाई विभाग द्वारा केथन बॉध से  विभिन्न ग्रामों को निकली नहर की इनदिनों मरम्मत करायीं जा रही है लेकिन नहर में जेसीबी की सहायता से मलबा औपचारिकता हुआ निकाला प्रतीत हो रहा है मालूम होकि मलबे को नहर किनारे ही एकत्रित किया जा रहा है जोकि मलबा गीला होने के कारण धीरे-धीरे वापस नहर में मिल रहा है जिससे सिंचाई विभाग द्वारा नहर की मरम्मत एवं सफाई के नाम पर शासन को चपत लगाती हुयी प्रतीत हो रही है। मालूम होकि मनमर्जी अनुसार सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी वाले को लगा लिया है जिससे सफाई करवायीं जा रहीं है।जिसकी न तो टेंडर प्रक्रिया हुयी और ना ही विज्ञप्ति निकाली गयीं।  इस संबध में  सिंचाई विभाग के इंजिनियर नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि करीब साढ़े 8 कि.मी तक नहर की सफाई करायीं जारही है और हम तो जेसीबी वाले को शासकीय रेट पर सफाई के  लिये ढूंढ रहे थे जोकि उधारी एवं शासन क रेट पर मिल गया उसको लगा लिया है और जहॉ कोई मिस्टेक हाती है वहॉ दोबारा सफाई करवा दी जाती है। 

Related Posts