देश की फोर व्हीलर निर्माण करने वाली प्रतिष्ठित कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने पुरानी कारों की बिक्री के नेटवर्क का विस्तार किया है। कंपनी ने कहा कि अब उसके पास देश के 132 शहरों में 200 ऐसे आउटलेट हैं जो पुरानी कारों की बिक्री करते हैं। कंपनी ने 19 महीने पहले नये ब्रांड नाम और नई पहचान के साथ अपने ट्रू वैल्यू नेटवर्क को नये सिरे से पेश किया था। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने एक बयान में कहा, पुरानी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ता अपनी जरूरतों के लिये स्थापित कंपनियों पर भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के शोरूम को आधुनिक बनाये जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव, बेहतर उत्पाद और निर्बाध खरीदारी का अनुभव मिलेगा। कंपनी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के जरिये अपनी पुरानी कारों की बिक्री करती है।