शिव और पूजा ने जीता स्वर्ण
टोक्यो । भारतीस मुक्केबाजों शिव थापा और पूजा रानी ने ओलिंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि भारत के ही आशीष को रजत पदक मिला है। इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल सात पदक जीते हैं। इसके अलावा भारत को चार कांस्य पदक निकहत जरीन (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), सुमित सांगवान (91 किग्रा) और वाहलिमपुइया (75 किग्रा) ने दिलाए थे।
थापा ने 63 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान के राष्ट्रीय चैंपियन और एशियाई ब्रॉन्ज मेडल विजेता सनाताली तोलतायेव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। थापा गत राष्ट्रीय चैंपियन और 2015 विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता रहे हैं। वहीं पूजा रानी ने 75 किग्रा में आस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को 4-1 से हराया। आशीष 69 किग्रा को हालांकि फाइनल में जापान के सेवोन ओकोजावा के खिलाफ 1-4 से हार के साथ ही कांस्य ही मिल पाया।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
शिव और पूजा ने जीता स्वर्ण