जोकोविच, नडाल में चल रहीं नंबर एक की दौड़
पेरिस । सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल के बीच वर्ष 2019 का समापन नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करने के लिए के बीच जबरदस्त मुकाबला हो रहा है। विश्व रैंकिंग में 275वें सप्ताह नंबर एक स्थान पर मौजूद जोकोविच के 9545 अंक है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद नडाल के 9225 अंक हैं। दोनों के बीच 320 अंकों का फासला है। बासेल में अपना 10वां खिताब जीतने वाले विश्व के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने पेरिस मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया है। नडाल के यूएस ओपन जीतने और जोकोविच के चौथे राउंड में बाहर होने से नडाल नंबर एक बनने के नजदीक आ गए। यदि नडाल पेरिस में नहीं जीत पाए और जोकोविच एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में कामयाब रहे तो जोकोविच छह बार वर्ष का समापन नंबर एक के रूप में करने के अमेरिका के पीट सम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। रोजर फेडरर अपने तीसरे नंबर पर ही रहेंगे। उन्हें बासेल की जीत से 500 रैंकिंग अंक मिले और अब उनके 6950 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर मौजूद रूस के दानिल मेदवेदेव से 1210 अंक आगे हैं। मेदवेदेव के 5740 अंक हैं
वर्ल्ड नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
जोकोविच, नडाल में चल रहीं नंबर एक की दौड़