लक्ष्य और किरण सारलोरलक्स ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे
सारब्रकेन । भारत के लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज ने यहां सारलोरलक्स ओपन सुपर टूर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया है। लक्ष्य को जर्मनी के लार्स शेंजलर ने वाकओवर दे दिया जबकि किरण ने नीदरलैंड के जोरान क्वीकेल को 21-14, 21-16 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया है।
लक्ष्य का सामना अब जर्मनी के मैक्स वेसकिरचेन से होगा जबकि मौजूदा जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन किरण की टक्कर क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगी। लक्ष्य ने बुधवार रात फिनलैंड के खिलाड़ी एतु हेइनो को 56 मिनट चले दूसरे दौर के मुकाबले में 21-18 18-21 22-20 से हराया था। वहीं भारत के ही मिथुन मंजूनाथ और बीएम राहुल भारद्वाज का सफर हालांकि प्री-क्वॉर्टर फाइनल में हारने से खत्म हो गया। मिथुन को इंग्लैंड के पांचवें वरीय टोबी पेंटी से 21-15, 19-21, 11-21 से जबकि राहुल को आयरलैंड के एनहेट एनगुएन से 18-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
लक्ष्य और किरण सारलोरलक्स ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे