जमीनी मुद्दों को लेकर 5 नवम्बर से 10 दिवसीय आन्दोलन चलायेगी कांग्रेस
प्रदेश सचिव की मौजूदगी में बनी आन्दोलन की रणनीति
बस्ती । आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, गन्ना मूल्य भुगतान आदि सवालों को लेकर कांग्रेस 5 से नवम्बर 15 नवम्बर तक चरणबद्ध ढंग से प्रदेश व्यापी आन्दोलन चलायेगी। रविवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेन्द्र निषाद ने पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों, कांग्रेसजनों का आवाहन किया कि वे इस आन्दोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें। कहा कि केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की कार्यशैली से समाज के सभी वर्गों को कठिनाईयां हो रही है। देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है किन्तु भाजपा सरकार केवल झूठे सपनों और कृतिम नारों की ताकत से जनता को गुमराह कर रही है।
प्रदेश सचिव ने जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के साथ ही वरिष्ठ नेताओं, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का आवाहन किया कि वे कांग्रेस के सांगठनिक मजबूती के लिये जुट जाय। जनता को बताना होगा कि किस तरह से घरेलू गैस की कीमतों में 76 रूपये की वृद्धि कर दी गई। अंकुर वर्मा ने प्रदेश सचिव को आश्वस्त किया कि जनपद में 5 से 15 नवम्बर का आन्दोलन प्रभावी ढंग से चलाया जायेगा।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, बसन्त चौधरी, प्रेमशंकर द्विवेदी, नर्वदेश्वर शुक्ल, भानु प्रताप सिंह, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौधरी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ‘ज्ञानू’कुंवर जितेन्द्र सिंह, वृजेश पाल, आदित्य त्रिपाठी, दुर्गेश त्रिपाठी आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। मुख्य रूप से अविनाश पाण्डेय, सुरेन्द्र मिश्र, अनिल भारती, भूमिधर गुप्ता, राज सिंह, प्रताप नारायण मिश्र, अलीम अख्तर, गुड्डू सोनकर, शीला शर्मा, नीलम विश्वकर्मा, विपिन राय, प्रमोद द्विवेदी, कौशल त्रिपाठी, पिन्टू मिश्रा, डब्लू सिंह राना, सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, पवन वर्मा, अवधेश सिंह, रविन्द्र सिंह राजन, अतीउल्ला, मो. युसूफ उर्फ कल्लन, शकुन्तला देवी, गायित्री गुप्ता, शाहिबा खातून, राधा गौतम, तारकेश्वर पाण्डेय, सत्येन्द्र मिश्र, लवकुश गुप्ता, आदर्श पाठक के साथ ही अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
नेशन रीजनल
जमीनी मुद्दों को लेकर 5 नवम्बर से 10 दिवसीय आन्दोलन चलायेगी कांग्रेस प्रदेश सचिव की मौजूदगी में बनी आन्दोलन की रणनीति