सूर्य को नमन कर महापर्व का किया समापन
कोतमा। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा का समापन रविवार को सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर किया गया। शनिवार की शाम डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया था। जहा तालाब के घाटो मे भारी संख्या मे महिलाये शामिल रही। 03 नवम्बर को महिलाओ के द्वारा पानी मे उगते सूर्य की उपासना की गई जिसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। उत्तर भारत मे मनाया जाने वाले वाले पर्व क्षेत्र में भी बडी संख्या मे लोगो के रहने के कारण कोयलांचल मे मनाया जाता है। छठी मईया की पूजा को देखने के लिये सैकडो की संख्या मे श्रद्वालु शामिल रहे। चार दिनी पर्व का समापन उत्साह के साथ किया गया। मान्यता है कि सूर्य उपासना का महापर्व सूर्य को प्रसन्न करके संतान की मनोकामना तथा परिवार खुशहाली के लिये मनाया जाता है।
नेशन रीजनल
सूर्य को नमन कर महापर्व का किया समापन