उबर टेक्नोलॉजी अपना फूड डिलीवरी बिजनेस उबर ईट्स प्रतिद्वंदी स्विग्गी को बेच सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच इस डील को लेकर बात चल रही है। अगले कुछ हफ्तों में डील हो सकती है। इसके तहत स्विग्गी, उबर ईट्स को टेकओवर कर उबर को 10 फीसदी शेयर दे सकती है। स्विग्गी ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की कंपनी नेस्पर्स और चीन की टेनसेंट होल्डिंग्स से 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। अमेरिकी कंपनी उबर ने 2017 में भारत में उबर ईट्स नाम से फूड बिजनेस शुरू किया था लेकिन ज्यादा विस्तार नहीं कर पाई। उबर अमेरिका में आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसकारण घाटे को कम करने में जुटी हुई है। इसके आईपीओ का वैल्यूएशन 120 अरब डॉलर हो सकता है। उबर ईट्स वर्तमान में देश के 37 से ज्यादा शहरों में सर्विस देती है। 2014 में शुरू हुई स्विग्गी 80 शहरों में 60,000 रेस्टोरेंट के जरिए फूड डिलीवर करती है। जोमैटो की 150 शहरों में सर्विस है। इसका 80,000 रेस्टोरेंट से करार है।