एमसीसी की ओर से खेलेंगे संगकारा
कोलंबो । श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा लंबे समय तक श्रीलंकाई टीम के अहम बल्लेबाज रहे हैं। अब वह मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के लिए मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। संगकारा काउंटी चैंपियन एसेक्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे। ये मैच श्रीलंका के गाले स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि संगकारा एक अक्टूबर को ही एमसीसी (एमसीसी) के पहले विदेशी अध्यक्ष बनाए गए हैं। इस मुकाबले से पहले श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें इसी मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी खेलेंगी।एमसीसी और काउंटी चैंपियन के बीच होने वाली भिड़ंत का सिलसिला साल 1970 से चला आ रहा है हालांकि 2011 के बाद से ये मुकाबला विदेशी जमीन पर खेला जाता रहा है पिछला मैच दुबई में हुआ था जो बारिश से प्रभावित हो गया। एमसीसी बनाम एसेक्स मैच को लेकर कुमार संगकारा का मानना है कि इससे श्रीलंका में क्रिकेट को और बेहतर करने के लिए भविष्य के लिहाज से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, 'यह अच्छा कदम है। इससे श्रीलंका जैसे देशों में क्रिकेट का समर्थन करने में मदद मिलेगी। काउंटी चैंपियन और एमसीसी के बीच होने वाले इस मैच से वैश्विक स्तर पर भी इस खेल को फायदा होगा। मैं इस मैच में खेलने और खासकर कप्तानी करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. एमसीसी की टीम में कई प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं।'
वर्ल्ड नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
एमसीसी की ओर से खेलेंगे संगकारा