पूजा ने रजत पर जमाया कब्जा, साजन कांस्य पदक के लिये करेंगे मुकाबला
बुडापेस्ट । भारतीय की रेसलर पूजा गहलोत (53 किग्रा) को यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की 2017 विश्व चैम्पियन हारूआना ओकुनो से पराजित होना पड़ा, लेकिन उन्होंने भारत को दूसरा रजत पदक दिला दिया। रविंदर (61 किग्रा) ने इस हफ्ते रजत पदक जीता था। तीन बार के विश्व जूनियर चैम्पियनशिप पदकधारी साजन भानवाल (77 किग्रा) सेमीफाइनल में जापान के कोदाई साकुराबा से 4-5 से हार गये और अब वह शनिवार को कांस्य पदक के लिये भिड़ेंगे। साजन ने इससे पहले क्वालीफायर में जेसे एलेक्सजैंडर पोर्टर को 6-0 से और प्री क्वार्टर में अजरबैजान के तुनजय वाजिरजादे को 3-1 से हराया था। इसके बाद वह स्वीडन के पेर-अलबीन ओलोफसन पर 6-2 की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचे थे। ग्रीको रोमन में अर्जुन हालाकुरकी (55 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में रूस के एमीन नारीमानोविच सेफेरशाएव से 12-14 से हार मिली थी जिसके बाद रेपेचेज दौर में पहुंच गये क्योंकि उनका प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पहुंच गया। सुनील कुमार 87 किग्रा में, राजीत 63 किग्रा में और दीपक पूनिया 130 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गये।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
पूजा ने रजत पर जमाया कब्जा, साजन कांस्य पदक के लिये करेंगे मुकाबला