YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

बुमराह के न्यूजीलैंड दौरे तक फिट होने की उम्मीदें

बुमराह के न्यूजीलैंड दौरे तक फिट होने की उम्मीदें

बुमराह के न्यूजीलैंड दौरे तक फिट होने की उम्मीदें 
नई दिल्ली । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आजकल सर्जरी से उबर रहे  हैं। बुमराह के अगले साल की शुरुआत में मैदान में वापसी की उम्मीदें हैं। अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है और कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली भी चाहते हैं कि तब तक यह तेज गेंदबाज पूरी तरह फिट हो जाए। कोच और कप्तान के अनुसार बुमराह की हाल ही में जांच हुई और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं। हम जनवरी में उनके वापसी की उम्मीद कर सकते हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेल सकते हैं। भरतीय टीम जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी और उसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी जहां उसे दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। एक सूत्र ने कहा, "जब आप न्यूजीलैंड में खेल रहे होते हैं, तो गेंदबाजी सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। जैसा कि हमने पहले में भी देखा है कि वहां बड़े शतक बनाने की तुलना में 20 विकेट लेना ज्यादा अहम है। इसलिए टीम प्रबंधन बुमराह के न्यूजीलैंड दौरे तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद करेगा।"वहीं एक सूत्र ने खिलाड़ियों के काम के भार पर कहा, "खिलाड़ियों का वर्कलोड संभालना अभी हमारे लिए शायद सबसे अहम बात है। इसलिए बुमराह विश्व कप के बाद से कोई सीमित ओवर का मैच नहीं खेले क्योंकि हम चाहते थे कि वह टेस्ट के लिए फिट रहें। जब तक टेस्ट चैंपियनशिप जारी रहेगी वह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहेंगे। हम जानते हैं कि वह कितने अच्छे गेंदबाज हैं और एक स्पेल में कितना प्रभाव डाल सकते हैं।

Related Posts