YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन रीजनल

मैकडोनाल्ड के सीईओ कर्मचारी के साथ थे रिलेशनशिप में, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

मैकडोनाल्ड के सीईओ कर्मचारी के साथ थे रिलेशनशिप में, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

मैकडोनाल्ड के सीईओ कर्मचारी के साथ थे रिलेशनशिप में, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता
न्यूयॉर्क । पिज्जा बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी मैकडोनाल्ड कॉर्प ने अपने सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक को एक कर्मचारी के साथ अनैतिक संबंध रखने ते कारण बर्खास्त कर दिया है। बोर्ड ने फैसला किया कि यह कंपनी की पालिसी के खिलाफ है और इस वजह से उनपर यह कार्रवाई की गई। 52 साल के ईस्टरब्रुक 2015 से कंपनी के सीईओ थे। बोर्ड ने कहा कि कर्मचारी के साथ रिलेशनशिप में होने की वजह से उन्होंने कुछ गलत फैसले लिए। उन्होंने बोर्ड के सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है। ईस्टरब्रुक ने कहा, 'मैंने गलती की।' उन्होंने रविवार को कर्मचारियों को ई-मेल भेजा कि उन्होंने कंपनी को हमेशा महत्व दिया लेकिन बोर्ड का फैसला सही है और अब उनके जाने का वक्त है। अमेरिका के कॉर्पेरेट जगत ऐसी कई घटनाएं सामने आईं जिनमें रिलेशनशिप की वजह से बड़े अधिकारी को इस्तीफा देना पड़ा।
ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर चले हैशटैग मीटू कैंपेन के दौरान बड़ी कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों की स्क्रूटनी की गई। जून 2018 में इंटेल कॉर्प के सीईओ ब्रायन को भी पद छोड़ना पड़ा था। वह भी अपनी एक कर्मचारी के साथ रिलेशनशिप में थे। ईस्टरब्रुक के बाद क्रिस केंपिजिंस्की को मैकडोनाल्ड यूएसए का सीईओ बनाया गया है। केंपजिंस्की ने अपने संदेश में ईस्टरब्रुक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ईस्टरबुक के कामों को आगे बढ़ाने के लिए वह काम करेंगे। मैकडी के चेयरमैन एनरिक हर्नांडेज जूनियर ने कहा कि केंपिजिंस्की कंपनी की रणनीतियों के लिए बहुत उपयोगी हैं। मैकडी का हेड ऑफिस शिकागो में है और हाल में ही इसके 40 साल पुरे हुए हैं। कंपनी ने ईस्टरब्रुक से संबंधित और कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Related Posts