YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

दिल्ली आये अर्जुन रामपाल बोले, बिल्कुल सांस लेने के लायक नहीं हवा

दिल्ली आये अर्जुन रामपाल बोले, बिल्कुल सांस लेने के लायक नहीं हवा

दिल्ली आये अर्जुन रामपाल बोले, बिल्कुल सांस लेने के लायक नहीं हवा 
नई दिल्ली । दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर देश और दिल्लीवालों के साथ-साथ बॉलीवुड़ के अभिनेता भी चिंतित हैं। इस बीच दिल्ली पहुंचे अभिनेता अर्जुन रामपाल ने इसे लेकर ट्विटर पर अपना दर्ज साझा किया है। अर्जुन रामपाल ने कहा कि दिल्ली की हवा ''बिल्कुल सांस लेने के लायक नहीं है और उनका मानना है कि अब समय आ गया है कि दिल्ली को बचाने के लिए लोग सही कदम उठाएं। उन्होंने ट्वीट किया, ''अभी-अभी दिल्ली पहुंचा हूं। यहां की हवा बिल्कुल सांस लेने के काबिल नहीं है। शहर की आज जो हालत हो गई है वह वाकई में बदतर है। प्रदूषण साफ नजर आ रहा है, चारों ओर गहरा धुंध छाया हुआ है। लोगों ने मास्क पहन रखा है। आखिर किसी को जागने के लिए और सही कदम उठाने के लिए कितनी और आपदाओं की जरूरत है? अगर हमलोग गलत हों तो बताइये? दिल्ली बचाओ। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, शहर का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे तक 407 था। शुक्रवार को शाम चार बजे यह 484 था। 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में शनिवार सुबह 10 बजे एक्यूआई क्रमश: 459 और 452 था और शुक्रवार शाम चार बजे यह 496 था। दिल्ली में गुरुवार देर रात को एक्यूआई 'गंभीर' से अधिक या 'आपात' श्रेणी में दर्ज किया गया था, ऐसा इस साल जनवरी के बाद से पहली बार हुआ है। एक्यूआई जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी का माना जाता है। 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 401-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एक्यूआई को 'बेहद गंभीर' और आपात श्रेणी का माना जाता है।

Related Posts