YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

31 दिसंबर को विदा हो जाएगा मिग-27

31 दिसंबर को विदा हो जाएगा मिग-27

31 दिसंबर को विदा हो जाएगा मिग-27
नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना को साढ़े तीन दशक तक अपनी सेवा देने के बाद मिग-27 लड़ाकू विमान दिसंबर में विदा हो जाएगा। भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक बेड़े को औपचारिक रूप से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त किया जा रहा है। जोधपुर एयरबेस में इसके लिए एक विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्क्वाड्रन अधिकारियों के अलावा वायुसेना के अन्य सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मी जो विमान से जुड़े हैं वे इस विदाई समारोह में भाग लेंगे। भारत में इसे बहादुर नाम दिया गया। सोवियत मूल के इस मिग -27 को 1984 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और उसके बाद से अब तक इसने सात परिचालन स्क्वाड्रन और अन्य युद्ध प्रशिक्षण और रणनीति-मूल्यांकन प्रतिष्ठानों में सेवा दी है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 2004 में 165 मिग 27 एयरक्राफ्ट का निर्माण किया और उनमें से कुछ में अपग्रेड करते हुए उसका नाम मिग- 27 यूपीजी दिया। बता दें कि 35 साल तक लगातार सेवा देने वाले मिग-27 को भारतीय वायु सेना ने रिटायर करने का निर्णय लिया है। वायु सेना अपने इस हीरो को 87वें एयरफोर्स डे पर गर्मजोशी के साथ विदाई दे चुका है। लेकिन आधाकारिक रूप से जोधपुर एयरबेस पर इसके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

Related Posts