जोकोविच ने जीता पांचवीं बार पेरिस ओपन
पेरिस ।सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने यहां फाइनल में कनाडा के युवा डेनिस शापोवालोव को हराकर रिकार्ड पांचवीं बार पेरिस मास्टर्स खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही जोकोविच के साल के अंत में विश्व रैंकिंग में नंबर एक आने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। जोकोविच ने युवा खिलाड़ी शापोवालोव को 6-3, 6-4 से हराया। नडाल के सेमीफाइनल से हटने के कारण जोकोविच आसानी से फाइनल में पहुंचे। जोकोविच इस जीत के बाद भी अगले हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में नडाल से पीछे ही रहेंगे पर वह पीट सम्प्रास के छठे साल शीर्ष पर रहने के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं। जोकोविच के नाम अब तक 34 मास्टर्स खिताब और एटीपी टूर में कुल 77 ट्राफियां हैं। वह मास्टर्स खिताब में नडाल की 35 ट्राफियां के रिकार्ड से केवल एक ट्राफी पीछे हैं। यह जोकोविच की इस सत्र में पांचवीं ट्राफी थी।
वर्ल्ड नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
जोकोविच ने जीता पांचवीं बार पेरिस ओपन