पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास जबर्दस्त हवाई हमला बोला है। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में जबर्दस्त बमबारी कर जैश ए मोहम्मद आतंकियों के अनेक ठिकानों को तबाह कर दिया है। हमले में 300 से अधिक आतंकी मारे जाने की खबर है।
आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराकर जैश-ए-मोहम्मद के अल्फा 3 कंट्रोल रूम समेत कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस एयर स्ट्राइक में 300 से अधिक आतंकी मारे गए बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में भारतीय कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। मुजफ्फराबाद के रास्ते भारतीय लड़ाकू विमानों ने जैश के अल्फा 3 कंट्रोल रूम को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में आतंकियों को काफी नुकसान की खबरें हैं। यह पहली बार है जब भारतीय वायुसेना ने शांतिकाल में सीमा लांघी है। उधर, पाकिस्तानी सेना भारतीय विमानों के पाक अधिकृत कश्मीर में घुसने की बात तो मान रही है, लेकिन उसने किसी बड़े नुकसान की बात को खारिज किया है।
पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में कहा कि भारतीय सेना ने सीमा का उल्लंघन करते हुए पाक अधिकृत हिस्से में घुसपैठ की। उन्होंने आगे लिखा इसका पाकिस्तानी सेना ने प्रभावी जवाब दिया। उन्होंने दावा किया कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। दूसरी ओर, भारतीय वायुसेना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।
एनएसए डोभाल द्वारा इस हमले पर पीएम मोदी को जानकारी दी गई है। उधर, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी कुछ देर में पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों पर प्रतिक्रिया करते हुए पायलटों के शौर्य और जज्बे की तारीफ की है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पायलटों को मैं सलाम करता हूं। दूसरी ओर,
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने वायुसेना की कार्रवाई पर कहा पीओके का इलाका हमारे क्षेत्र में आता है, लिहाजा आप हमेशा अपने क्षेत्र में बम गिरा सकते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह उनका क्षेत्र है तो भी यूनाइटेड नेशंस के चार्टर के मुताबिक हमारे पास आत्मरक्षा का अधिकार है। वे हमारे ऊपर हमले कर रहे हैं और कहते हैं कि हम भारत के हजार टुकड़े करना चाहते हैं। इसलिए हमारी सरकार ने उन पर 1,000 बम बरसाकर बिल्कुल सही कदम उठाया है।
नेशन
भारतीय वायुसेना ने पाक सीमा में घुस कर तबाह किए जैश के ठिकाने, बमबारी में 300 आतंकी ढेर