(कुशीनगर) कुशीनगर में 10 नवम्बर को लगेगा विदेशी मेहमानों का जमावड़ा
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण कुशीनगर में त्रिपिटक चांटिग कौंसिल के तत्वावधान में 10 नवंबर से आयोजित होने चौथे त्रिदिवसीय अन्तराष्ट्रीय त्रिपिटक चांटिग व एबी ज्ञानेश्वर के जन्मदिन समारोह में अवसर पर अनेक विशिष्ट विदेशी मेहमान, राजनयिक और बौद्ध भिक्षु कुशीनगर में उपस्थित होने वाले है।
ज्ञात हो की बौद्ध भिक्षु त्रिपिटक पाठ के दौरान अपने मूल ग्रंथ त्रिपिटक के दीर्घ निकाय के दो सूत्रो महापरिनिर्वाण व सुदर्शन सूत्र का पाठ किया करते हैं । त्रिपिटक का पाठ विश्व शांति व लोगों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए किया जाता है।
इसके लिये म्यांमार बुद्ध मंदिर में तैयारियों का जायजा लिया गया। कार्यक्रम के संयोजक टीके राय ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि म्यांमार के राजदूत मो चो आंग व विशिष्ट अतिथि नेपाल के पूर्व गृहराज्य मंत्री व सांसद देवेंद्र राज कंडेल और विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी होंगे।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग 500 श्रद्धालु शामिल होंगे। श्री कंडेल 10 नवम्बर को ही कुशीनगर पब्लिक स्कूल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर एबी ज्ञानेश्वर, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, भिक्षुणी धम्मनैना, रामनगीना, दिव्येंदु मणि त्रिपाठी, अमरचंद हिदुस्तानी आदि उपस्थित रहे।अजय कुमार त्रिपाठी/ईएमएस
नेशन रीजनल
(कुशीनगर) कुशीनगर में 10 नवम्बर को लगेगा विदेशी मेहमानों का जमावड़ा