दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट आई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने में आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी टूटकर 14078 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी टूटकर 13480 के नीचे फिसल गया है। आज के कारोबर में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कमजोरी देखने में आई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.75 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
वहीं बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 26820 के करीब नजर आ रहा है। बाजार में आज चारों ओर बिकवाली हावी रही है। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में देखने में आई है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.09 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है।
इसी के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 292 अंक करीब 0.90 फीसदी की कमजोरी के साथ 35890 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक तकरीबन 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 10790 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इकॉनमी
शेयर बाजार में गिरावट