बिल्डिगं मटेरियल वालों पर कार्यवाही वसूला जुर्माना
अलीगढ़ । वर्तमान प्रदूषण और फॉग को कम करने में जुटे नगर निगम ने नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल की कड़ी हिदायत पर सोमवार को शहर में सड़क पर धूल उड़ाने वाले बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं पर जमकर जुर्माना ठोका और सामान उठाने की चेतावनी दी।
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल का रूख जहॉ कूड़ा जलाने वालों पर गर्म है वही दूसरी ओर सोमवार को बिल्डिग मटेरियल विक्रेताओं पर भी नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया। नगर आयुक्त के सिटीजन वाटसएप ग्रुप पर इन बिल्डिग मटेरियल विक्रेताओ द्वारा धूल उड़ाने की सूचना पर नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त के निर्देशों पर अधिशासी अभियन्ता निर्माण प्रवीन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता अतर सिंह, अवर अभियन्ता योगराज सिंह, आरसी मथुरिया की टीम ने खैर रोड पर कार्यवाही करते हुये बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं पर जमकर जुर्माना ठोका और हिदायत दी कि बिल्डिग मटेरियल को सड़क से हटा लें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 व नगर निगम अधिनियम की सुंसगत धाराओं में वैधानिक कठोर कार्यवाही की जायेगी।
नेशन रीजनल
बिल्डिगं मटेरियल वालों पर कार्यवाही वसूला जुर्माना