शुभमन ने तोड़ा विराट का रेकॉर्ड
रांची । युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 47वें देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया सी की ओर से खेलते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान शुभमन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का 10 साल पुराना एक रेकॉर्ड तोड़ दिया। विराट ने देवधर ट्रोफी के फाइनल में 2009-10 में नॉर्थ जोन की कप्तानी संभाली थी, तब उनकी उम्र 21 साल, 142 दिन थी। वहीं शुभमन ने 20 साल 57 दिन की उम्र में देवधर ट्रोफी के फाइनल में अपनी टीम की कप्तानी की है। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने शुभमन गिल को केवल 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। शुभमन को दक्षिण अफ्रीका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था। उन्होंने इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
शुभमन ने तोड़ा विराट का रेकॉर्ड