YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन रीजनल

चिली में भीषण भूकंप से हिली इमारत, रिक्टर स्केल पर 6.0 थी तीव्रता

चिली में भीषण भूकंप से हिली इमारत, रिक्टर स्केल पर 6.0 थी तीव्रता

चिली में भीषण भूकंप से हिली इमारत, रिक्टर स्केल पर 6.0 थी तीव्रता
सैंटियागो । चिली में सोमवार को 6.0 तीव्रता का भीषण भूंकप महसूस किया गया। इसमें राजधानी में इमारतें हिल गईं जहां एक बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहा है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप शाम छह बजकर 53 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात नौ बजकर 53 मिनट) पर आया जो उत्तरी शहर इलेप्पेल के नजदीक केंद्रित था।चिली के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता पहले 6.1 और फिर 6.3 आंकी गई। इसमें तत्काल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। जिस समय भूकंप आया, उस समय सैंटियागो में पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही थी जो कंजर्वेटिव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है।

Related Posts