मास्क लगाकर ताज देखने पहुंच रहे पर्यटक, स्मॉग में छुपा सौंदर्य
आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दम घोंटू स्मॉग छाया हुआ है। संगमरमरी ताजमहल पर भी इसका असर है। इन दिनों में विदेशी सैलानी मास्क लगाकर ताजमहल देखने पहुंच रहे हैं, संगमरमर का धवल प्रेम स्मारक धुंध में छिपा हुआ है। स्मॉग के चलते पर्यटक ताज के सूर्योदय और सूर्यास्त के मनोहारी दृश्य नहीं देख पा रहे हैं। दिनभर छाए स्मॉग के चलते पर्यटक ठीक से फोटो भी नहीं खींच पा रहे हैं। सेंट्रल टैंक और रेड सेंट स्टोन प्लैटफॉर्म पर फोटो खिंचवाने वाले पर्यटकों के पीछे ताजमहल नजर ही नहीं आया। जिसके चलते मायूस सैलानियों को वापस जाना पड़ा। सोमवार सुबह से ही गहरी धुंध सी छाई हुई है। धुंध की वजह से सूरज ठीक से नहीं निकल पा रहा है।
ताजमहल की टिकट खिड़की सोमवार सुबह 5.32 बजे खुल गई थी। आधा घंटे बाद यानी सुबह 6.02 बजे पर्यटकों के प्रवेश के लिए स्मारक के गेट खुले। पर्यटक जैसे ही मुख्य गुंबद के सामने पहुंचे तो धुंध की वजह से मुख्य गुंबद दिखाई ही नहीं दिया। सेंट्रल टैंक पार करने के बाद पर्यटकों को संगमरमरी स्मारक नजर आया। शाम को भी लगभग ऐसे ही हालात थे। शाम 5.01 बजे स्मारक बंद हुआ। इस दौरान भी धुंध छाई हुई थी। ऐसे में पर्यटक न तो सन राइज देख सके और न ही सन सेट। पर्यटकों के अरमानों पर पानी फिर गया।
नेशन रीजनल
मास्क लगाकर ताज देखने पहुंच रहे पर्यटक, स्मॉग में छुपा सौंदर्य